3 साल में फ्लॉप हुआ करियर, छोड़ा शोबिज, 10000 करोड़ के बिजनेस का मालिक ये एक्टर

27 June 2025

Credit: Girish Kumar

एक्टर बनने के सपने कौन नहीं देखता? मुंबई में हर रोज न जाने कितने लड़के और लड़कियां आती हैं जो एक्टर बनना चाहते हैं. पर पहला मौका मिलना ही आसान बात नहीं होती है. 

कहां हैं गिरीश कुमार?

फिल्म इंडस्ट्री तक में कितने सितारे रहे हैं जो कुछ साल एक्टिंग करके शोबिज से गायब ही हो गए. इनमें से एक गिरीश कुमार हैं. इन्होंने साल 2013 में डेब्यू किया था.

3 साल बाद शोबिज छोड़ दिया, लेकिन आज के समय में गिरीश 10 हजार करोड़ के बिजनेस के मालिक हैं. साल 2013 में गिरीश Ramaiya Vastavaiya फिल्म में नजर आए थे. 

श्रुति हासन के साथ ये लीड रोल में थे. कुछ फिल्में करने के बाद ये गायब हो गए. जबकि गिरीश एक फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. साल 2016 में गिरीश को 'लवशुदा' में आखिरी बार देखा गया था. 

गिरीश ने एक्टिंग छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया. कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कदम रखा. 10 हजार करोड़ का ये बिजनेस संभालते हैं. Tips इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं.

पिता और अंकल रमेश तौरानी के साथ ये काम करते हैं. कंपनी के COO (चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर) हैं. गिरीश का मानना है कि उन्हें एक्टिंग में अब कोई दिलचस्पी नहीं.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो गिरीश अकेले 2164 करोड़ की नेट वर्थ रखते हैं. जो कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह से भी कई गुना ज्यादा है.