देशभर में आज दिवाली मनाई जा रही है. घर-घर लोग दिये जलाकर प्रभु राम की भक्ति में मग्न में दिख रहे हैं. आखिरकार हों भी क्यों ना, अयोध्या में धूमधाम से राम प्राण प्रतिष्ठा जो पूरी हो गई है.
राम भक्तों फूल, दिये और मिठाई के साथ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न की खुशियां मना रहे हैं. इस मौके पर 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा भी राम भक्ति में डूबी दिखीं.
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अपने लग्जरी घर का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जो उन्होंने पिछले साल खरीदा था.
प्राण प्रतिष्ठा पर कच्चा बादाम गर्ल ने लाइट्स, दिये और फूलों से घर सजाया.
घर के मंदिर में उन्होंने राम दरबार भी रखा हुआ है. अंजलि मंदिर में बैठकर प्रभु राम की आराधना करती नजर आईं.
अंजलि की बालकनी की रेलिंग पर फूलों से जय श्रीराम लिखा हुआ दिख रहा है. कच्चा बादाम गर्ल ने खूबसूरत घर में इतनी खूबसूरती से राम लला का वेलकम किया कि देखने वालों की निगाहें वहां टिक जाएं.
घर का इनसाइड वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि युग राम राज का आज्ञा शुभ दिन ये आज का ए आज्ञा हुई जीत सनातन धर्म की. घर घर भगवा लहरा ज्ञा. जय श्री राम.