राम कपूर ने स्मृति ईरानी के वजन पर कही ऐसी बात, भड़के यूजर्स बोले- वो प्रेग्नेंसी में...

5 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @iamramkapoor

टीवी एक्ट्रेस राम कपूर अपने बर्ताव और बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने स्मृति ईरानी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

राम कपूर हुए ट्रोल

@iamramkapoor

कुछ वक्त पहले राम कपूर ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू दिया था. इसका वीडियो अब वायरल हो गया है. इसमें उन्हें स्मृति ईरानी के वजन को लेकर बात की थी. राम की कही बातों पर अब यूजर्स भड़क गए हैं.

@smritiiraniofficial

बातचीत के दौरान राम कपूर ने ओवरवेट एक्टर को लेकर बात करते हुए कहा था कि सफलता की अपनी डिमांड होती है. ज्यादा वजन वाले एक्टर्स के लिए फेमस होना काफी मुश्किल होता है.

@iamramkapoor

आगे उन्होंने स्मृति ईरानी का उदाहरण देते हुए कहा, 'वो मेरे साइज की महिला थीं और मुझसे शायद ज्यादा सफल थीं. वो बात अलग है कि उन्होंने बहुत जल्दी टीवी छोड़ दिया था.'

@smritiiraniofficial

'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात करते हुए राम कपूर ने कहा, 'जब उन्होंने क्यूंकि सास में काम शुरू किया और जब खत्म किया तब वो बहुत मोटी हो गई थीं.'

@smritiiraniofficial

'उनका लॉजिक था कि मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है, जिसने बहुत लीप लिये हैं. अब मैं एक दादी के किरदार में हूं. तो क्यूंकि के पहले और आखिरी साल में आप उन्हें देखो तो वो मेरे जितनी मोटी थीं. हम बराबर सफल थे.'

@smritiiraniofficial

राम ने बताया कि उन्होंने इस बारे में स्मृति से बात भी की है. उन्होंने शो पर बीवी, मां, दादी का रोल निभाया और खुद को (शारीरिक रूप से) उतना बदलने दिया. बाद में राजनीति के लिए उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया था.

@iamramkapoor

हालांकि स्मृति ईरानी की बॉडी पर कमेंट करने से राम कपूर पर यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शो में काम किया था. उससे उनका वजन बढ़ा. आपने प्रेग्नेंसी में काम किया है?'

@iamramkapoor

दूसरे ने लिखा, 'राम कपूर के साथ कुछ तो गड़बड़ है. वो फिट हो गए हैं तो उन्हें उसी पर ध्यान देना चाहिए. न कि ये बात करनी चाहिए कि वो और दूसरे एक्टर मोटे होते हुए कितने सफल थे.' एक और ने लिखा, 'राम का दिमाग खराब हो गया है क्या?'

@iamramkapoor