29 June 2025
Credit: Ram Kapoor
टीवी और फिल्मों में राम कपूर ने काफी काम किया है. वेब सीरीज 'मिस्त्री' में ये मोना सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों से ये अपने लग्जूरियस कार कलेक्शन को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
पर राम को यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. उनके लिए एक्टिंग जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके बारे में राम ने बताया.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में राम ने कहा- शादी के एक साल बाद, मुझे गौतमी की सैलेरी पर सर्वाइव करना पड़ा. मैं घर खाली बैठा था.
मेरे पास कुछ काम नहीं था. शायद ये बात किसी को याद भी न हो. उस समय गौतमी 'लिपस्टिक' कर रही थी. और मैं कुछ नहीं. मैंने 1500 रुपये प्रति दिन की सैलेरी पर काम करना शुरू किया था.
मुझे ये अच्छी तरह पता था कि अगर मुझे दोबारा काम चाहिए तो मुझे शुरू से शुरू करना होगा. राम ने बताया कि गौतमी ने उनसले उस समय शादी की थी जब वो कुछ भी नहीं थे.
उस समय गौतमी एक के बाद एक सुपरहिट सीरियल्स कर रही थीं. करियर के टॉप पर थीं. वहीं, राम कपूर ने शादी के बाद काफी वजन भी बढ़ा लिया था.
फिर से राम कपूर फिट हो गए हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर रहा है. राम ने 55 किलों वजन कम कर लिया है. जो अपने आप में काफी ज्यादा है.