1 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर राम कपूर ने एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया है. राम ने अपना वजन घटा लिया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी दंग हैं.
अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को फ्लॉन्ट करते हुए राम कपूर ने एक फोटो शेयर की है. इसमें वो मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. येलो टी-शर्ट और ब्लैक लोअर में वो अच्छे लग रहे हैं.
इस कैजुअल लुक में राम अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उनके सफेद बाल और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा उनके लुक को और बढ़िया बना रहा है.
फोटो के कैप्शन में राम कपूर ने लिखा, 'मेरे क्लोजेट से हाय.' इसपर उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने कमेंट किया, 'कोई फोटो शॉप नहीं. ये असली ट्रांसफॉर्मेशन है.'
इस ट्रांसफॉर्मेशन के साथ राम कपूर का पूरा लुक और उनकी वाइब ही बदल गई है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वो वहीं कई शॉक हो गए हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि 50 साल की उम्र में राम कपूर एकदम जबरदस्त लग रहे हैं. वहीं कई उसने वजन घटाने के लिए डाइट टिप्स भी मांग रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राम कपूर को पिछली बार विद्या बालन स्टारर फिल्म 'नीयत' और वेब सीरीज 'जुबली' में देखा गया था. उनका काम दर्शकों ने पसंद किया था.