शादी के बाद बेरोजगार रहा एक्टर, पत्नी ने सालों उठाया खर्च, बोले- बुरे वक्त में...

17 July 2025

Photo: instagram @iamramkapoor

राम कपूर और गौतमी कपूर टीवी वर्ल्ड की फेमस जोड़ी है. उनकी केमिस्ट्री शानदार दिखती है. कपल लग्जरी लाइफ जीता है.

राम की बदली जिंदगी

Photo: instagram @iamramkapoor

लेकिन वो हमेशा से ऐसी लैविश लाइफस्टाइल नहीं जीते थे. करियर के शुरुआती दौर में राम के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. तब गौतमी उनकी मदद करती थीं.

Photo: instagram @iamramkapoor

मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में राम ने उन दिनों की बात की जब वो आर्थिक तंगी से जूझे थे. बुरे वक्त में पत्नी ने उनका साथ दिया था.

Photo: instagram @iamramkapoor

वो कहते हैं- जब मेरी गौतमी से शादी हुई थी, तब पहले साल मैं उनकी कमाई के भरोसे था. वो 'लिपस्टिक' नामक शो की शूटिंग करती थीं. मैं बेरोजगार था.

Photo: instagram @iamramkapoor

''मैं उठकर पत्नी के लिए कॉफी बनाता था. फिर वो काम पर जाती थीं और मैं पूरे 1 साल तक घर पर ही रहा था.''

Photo: instagram @iamramkapoor

राम ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1 हजार रुपये से की थी. उन्हें पहचान मिली थी शो 'घर एक मंदिर से'. जहां वो गौतमी से मिले थे.

Photo: instagram @iamramkapoor

सेट पर ही उनका गौतमी संग रोमांस शुरू हुआ था. राम ने कहा- कुछ साल थे जब मैं अच्छी कमाई करता था, लेकिन कई साल ऐसे भी निकले जब मैं नहीं कमा रहा था.

Photo: instagram @iamramkapoor

मैं हर दिन के 1500 रुपये कमाता था. ये चैलेंजिंग था. लेकिन पत्नी गौतमी मेरे साथ खड़ी रही. देखो आज मैं कहां पर हूं.

Photo: instagram @iamramkapoor

राम ने अपनी दुनिया बदलने का क्रेडिट बेटी को दिया है. वो कहते हैं- जैसे ही कसम से शुरू हुआ. मेरी बेटी का जन्म हुआ. इसके बाद मैंने कभी मुड़कर नहीं देखा.

Photo: instagram @iamramkapoor

जिस पल मेरी बेटी आई, सब कुछ बदल गया था. सीरियल 'कसम से' ने राम के करियर को नई पहचान दिलाई थी. आज वो टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं.

Photo: instagram @iamramkapoor