टीवी स्टार के पास जमा है करोड़ों, राम कपूर ने खोले राज, बताया कौन है सबसे अमीर

27 June 2025

Credit: Ram Kapoor

राम कपूर टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने टेलीविजन पर 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे आइकॉनिक शोज किए हैं.

इतने अमीर होते हैं TV स्टार्स

हाल ही में उन्होंने Lamborghini Urus खरीदी, जिसकी कीमत 5.21 करोड़ है. उन्होंने कहा कि उन्हें गाड़ियों का शौक है, जिन्हें खरीदने से पहले वो एक बार भी नहीं सोचते हैं.

राम कपूर ने ये भी बताया कि टेलीविजन एक्टर शोज करके इतना पैसा कमा चुके हैं कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियां आराम से बैठकर खा सकती हैं.

Humans of Bombay के पॉडकास्ट में एक्टर ने टेलीविजन स्टार्स की इनकम पर बात की. उन्होंने कहा- जब आप रोनित रॉय, साक्षी तंवर और मेरी तरह टॉप पर पहुंच जाते हैं, तो सोच-समझकर इंवेस्ट करते हैं.

'कई लोग हिट शो करते हैं, लेकिन वो जितना कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च कर देते हैं. जब शो ऑफ एयर होता है, तो उन्हें दूसरा शो नहीं मिलता. इसके बाद वो गायब हो जाते हैं.'

'रोनित रॉय इंवेस्ट के मामले में अच्छी समझ रखते हैं. उनके पास कई घर, वेकेशन होम और गोवा में शानदार विला है.'

Credit: Ronit Roy

'उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा, लेकिन जब उन्हें एकता कपूर ने टीवी शो में मौका दिया, तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें पैसे की कीमत पता है.'

'साक्षी तंवर भी बहुत समझदार हैं. उन्हें मेरी तरह फैंसी कार नहीं पसंद हैं. वो बहुत सोच-समझकर पैसा खर्च करती हैं. उन्होंने उनकी आने वाली 6 पीढ़ियों के लिए पैसा जोड़ लिया है.'

राम कपूर कहते हैं कि 'अगर आप सही जगह पर पैसा निवेश करते हैं, तो आपके पास टेलीविजन में करने के लिए बहुत कुछ है.'