9 Jan
Credit: Ram Kapoor
पिछले कुछ दिनों से एक्टर राम कपूर हेडलाइन्स में आए हुए हैं. दरअसल, राम ने 55 किलो वजन कम किया है. इनका ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देने वाला है.
करीब डेढ़ साल में राम ने 55 किलो कम किया. डायट और एक्सरसाइज करके इन्होंने वजन घटाया है. किसी भी तरह की दवाई नहीं ली न ही सर्जरी करवाई है.
राम ने जो वजन कम किया, उसे देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं, इंडस्ट्री करे लोग भी हैरान हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राम ने बताया कि उन्हें देखकर किन लोगों ने कॉल की.
राम ने कहा स्मृति ईरानी अब पॉलिटीशियन हैं. उन्होंने मेरा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर कॉल की. स्मृति मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. वो पहली हैं जिन्होंने मुझे कॉल की और कहा कि ये तूने क्या कर लिया है खुद के साथ?
"अरे हां, पहले अक्षय कुमार की कॉल आई, इसके बाद स्मृति की कॉल आई थी." बता दें कि राम ने इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.
कई टीवी के पॉपुलर शोज का हिस्सा रहे हैं. इसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'धड़कन' शामिल हैं. राम को आखिरी बार वेब सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' में देखा गया था जो बीते साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई थी.
राम अपने ट्रांसफॉर्मेशन से काफी खुश हैं. और उम्मीद कर रहे हैं कि वो इसे मेनटेन रखें. वजन बढ़े तो जल्दी उसको कम कर लें.