7 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राम कपूर टीवी और बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 55 किलो वजन घटाया है.
एक वक्त था जब राम कपूर 140 किलो के हुआ करते थे. उन्होंने कड़ी मेहनत कर खुद को फिट बनाया है. ऐसे में कई फैंस ने उनकी तारीफ की. तो वहीं कुछ यूजर्स ने उनपर बड़े इल्जाम भी लगा दिए.
राम कपूर के पीछे पड़े ट्रोल्स का कहना था कि एक्टर ने Ozempic और सर्जरी की मदद से वजन घटाया है. इसपर अब राम ने जवाब दिया है. साथ ही सिक्स पैक बनाने बड़ा वादा भी किया है.
राम कपूर ने खुद पर लगे इल्जामों के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इसमें एक्टर अपनी फिट बॉडी और मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए कह रहे हैं कि अभी उन्हें और मेहनत करनी है.
एक्टर ने कहा, 'ये खबर वायरल होने के बाद लोग नॉन स्टॉप मेरे पास आ रहे हैं, उन्हें लगता है कि मैंने Ozempic या कोई दवाई या फिर सर्जरी की मदद से वेट लॉस किया है.'
51 साल के राम ने कहा, 'मेरी बॉडी बेस्ट नहीं है. ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन के लिए लंबे वक्त तक मेहनत करनी होती है. कोई शॉर्टकट नहीं, कोई सर्जरी नहीं. कोई Ozempic नहीं.'
'उससे सिर्फ वेट लॉस होता है, ये सब नहीं. है न? अगले 4 से 6 महीने में मैं रॉक सॉलिड 6 पैक एब्स बना लूंगा. उसे कठिन तरह से ही करना होगा. समझ आया?'
राम कपूर ने अंत में कहा, 'लेकिन अगर किसी ने Ozempic या सर्जरी करवाई है तो क्या हुआ? उनके लिए अच्छी बात है.' एक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी वजन घटाने के लिए नहीं किया.