17 साल की हीरोइन संग किया रोमांस, फिर क्यों बनना पड़ा गार्जियन? एक्टर ने बताई वजह

7 JAN 2024

Credit: Instagram

टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्हें प्राची देसाई का लीगल गार्जियन बनना पड़ा था. 

राम ने साइन किया लीगल फॉर्म

राम और प्राची ने कसम से सीरियल में साथ काम किया है. शो में दोनों के कई इंटीमेट सीन्स भी रहे हैं, जिनपर खूब बवाल भी मचा था क्योंकि दोनों में 15 साल का ऐज गैप है. 

रोमांटिक सीन्स करने के बावजूद एक वक्त ऐसा आया था जब राम को उनका गार्जियन बनना पड़ा था. राम खुद उन्हें अपनी बच्ची बताते हैं. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राम बोले- मेरे साथ 17 साल की एक लड़की लीड हीरोइन है, तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है. शो का कन्सेप्ट ही ऐसा था.  

प्राची ने 17 की उम्र में काम शुरू किया था. तो जब हम शूटिंग के लिए दुबई गए थे तो मुझे उसका लीगल गार्जियन बनना पड़ा था. मैंने फॉर्म भी साइन किया था. 

ऐसे उस देश में आप नहीं जा सकते हैं. लेकिन मुझे एकता कपूर पर पूरा भरोसा है, वो कब क्या करती हैं, वो जानती हैं. अब देखो कसम से में प्राची ने कितना अच्छा काम किया था. 

पूछे जाने पर कि क्या उन्हें झिझक नहीं हुई ऐसा करने में? तो राम बोले- एक एक्टर होने के बाद आपको किसी भी चीज में झिझक नहीं होनी चाहिए, यही हमारा काम है. 

आपको 20 साल बड़े, छोटे, बच्चे के साथ कैसे भी एक्टिंग करनी है. आप एक्टर हैं ना? प्राची के साथ आज भी मेरी बातचीत होती है, वो बच्ची है मेरी.

राम ने आगे कहा कि प्राची ने बाद में फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन के लिए शो छोड़ दिया था, वो आज भी बहुत अच्छा काम कर रही है.