25 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम राम कपूर विवादों में चल रहे हैं. खबर थी कि राम को अपने नए वेब शो 'मिस्त्री' के प्रमोशन से बाहर कर दिया गया है.
खबरों की मानें तो मुंबई में हुए जियो हॉटस्टार के इवेंट में 'मिस्त्री' का प्रमोशन करने राम कपूर, मोना सिंह और शो के मेकर्स पहुंचे थे. यहां एक्टर ने बातचीत के दौरान कई भद्दे कमेंट किए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान राम ने शो की मार्केटिंग टीम से जुड़े एक मेल एग्जीक्यूटिव को Kiss करने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि उनकी मां को उन्हें 'कंसीव' करने के बजाए सो जाना चाहिए थे.
इतना ही नहीं, काम के प्रेशर पर बात करते हुए राम कपूर ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस होता था जैसे उनका गैंग रेप हुआ है. साथ ही उन्होंने एक पत्रकार के सामने सेक्स पोजिशन पर भी बात की.
सेक्शुअल और भद्दे कमेंट करने के बाद राम कपूर ने शो से जुड़ी फीमेल क्रू मेंबर्स के कपड़ों पर भी कमेंट किया. एक्टर ने कहा कि 'अगर वो मेरी नजरों के सामने हैं तो क्यों न उन्हें देखूं.'
राम कपूर की इन बातों से असहज होकर मेकर्स ने उन्हें 'मिस्त्री' के प्रमोशन से बाहर कर दिया था. अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्टर ने माना है कि उनसे गलती हुई है और उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
सफाई देते हुए राम ने कहा, 'सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि जिन बातों को कहने का इल्जाम मुझपर लग रहा है वो सब मैंने कही हैं. तो हां, मैंने गलती की है और इसकी सजा मिलनी चाहिए.'
'लेकिन अपने पक्ष में मैं कहूंगा कि जब भी मैं किसी के साथ सहज होता हूं मैं बिंदास होकर बात करने लगता हूं. जो भी लोग मुझे जानते हैं और मेरे साथ काम कर चुके हैं, उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं.'
'मैं आपत्तिजनक होने की कोशिश नहीं करता. मुझे उस पूरे दिन महसूस नहीं हुआ (कि कोई असहज हो रहा है). हम हंस रहे थे, मजाक कर रहे थे. अगर मुझे पता होता तो मैं चीजें से बेहतर तरीके से डील करता.'
'मिस्त्री' की बात करें तो ये शो 27 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. इसमें राम कपूर संग मोना सिंह ने काम किया है. ये हॉलीवुड के हिट शो 'मोंक' का रीमेक है.