मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा आज भले ही हाशिए पर हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनकी फिल्में हिट की गारंटी मानी जाती थीं.
रामगोपाल ने इंडस्ट्री में उर्मिता मातोंडकर को स्टार बनाया. उन्होंने और भी कई एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया, कुछ हिट रहीं, कुछ फ्लॉप.
आज सालों बाद रामू की लॉन्च की हुईं ये एक्ट्रेसेज क्या कर रही हैं? शोबिज में एक्टिव हैं या नहीं? चलिए जानते हैं.
निशा को इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं मिली. वे काम से ज्यादा डायरेक्टर संग रिलेशन को लेकर चर्चा में रहीं. उन्होंने सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ दी है.
निशा की आखिरी रिलीज मूवी साइको थी, जो 2013 में आई थी. कई इंडस्ट्रीज में निशा ने काम किया, पर नहीं चल सकीं. वे सरकार, जेम्स, जय जय, आग, बिन बुलाए बाराती जैसी मूवीज में दिखी हैं.
अंतरा ने रामू की मूवी प्रेम कथा की थी. मस्त, कंपनी, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, नाच जैसे फिल्में की. मगर करियर नहीं चला. उनकी आखिर फिल्म 2010 में आई थी, इसके बाद से वे शोबिज से गायब हैं. वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं.
रामू का उर्मिला क्रेज किसी से छिपा नहीं है. उनके सफल एक्ट्रेस बनने में डायरेक्टर का बड़ा हाथ है. रंगीला गर्ल ने रामू के साथ कई हिट फिल्में दीं. इन दिनों वे शोबिज से दूरी बनाए हुए हैं.
जिया अब दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले रामगोपाल ही थे. फिल्म 'निशब्द' से जिया ने डेब्यू किया था. 3 जून 2013 को जिया ने अंतिम सांस ली.
मधु का करियर संवारने में रामगोपाल की अहम भूमिका है. वे हिंदी सिनेमा में कमाल नहीं कर पाईं, पर साउथ में अभी भी सक्रिय हैं. टीवी शोज में भी मधु देखी जाती हैं. फिल्म डिपार्टमेंट से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.