4 April, 2023 Photos: Instagram

60 साल के रामू, क्यों नहीं की दूसरी शादी? जब मिला प्रपोजल तो दिया ऐसा जवाब

रामगोपाल ने किसे किया रिजेक्ट?

फेमस डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा विवादों का दूसरा नाम हैं. अपने बयानों ही नहीं हरकतों से भी वे सुर्खियां बटोरते हैं.

सालों पहले डायरेक्टर का तलाक हो गया था. रामगोपाल का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था. लेकिन एक हीरोइन थीं जो उनसे शादी करना चाहती थीं.

पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने रामगोपाल वर्मा को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसे डायरेक्टर ने ठुकरा दिया था. 

सुचित्रा ने अपनी किताब ड्रामा क्वीन में इस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने रामगोपाल को मैसेज किया था- रामू क्या तुम मुझसे शादी करोगे.

एक्ट्रेस ने काफी समय तक डायरेक्टर के जवाब का इंतजार किया. तभी रामगोपाल ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया.

जब सुचित्रा उनके ऑफिस गईं तो रामगोपाल ने उन्हें कहा कि वे महिलाओं का इस्तेमाल बस सेक्स के लिए करते हैं. महिलाओं को उनकी बॉडी की वजह से पसंद करते हैं ना कि दिमाग के लिए.

डायरेक्टर ने ये भी कहा कि वे शादी में भरोसा नहीं करते हैं. वे शादी मैटिरियल नहीं हैं. उन्हें महिलाओं की बॉडी पसंद है, दिमाग नहीं. उनके हिसाब से महिलाओं को देखा जाना चाहिए, सुना नहीं.

प्रपोजल की ये बातें सामने आने के बाद सुचित्रा ने बताया था कि उन्होंने ये खुलासा करने से पहले रामगोपाल वर्मा की परमिशन ली थी.

सुचित्रा की शादी रामगोपाल से तो नहीं हुई. बाद में उन्होंने फिल्ममेकर शेखर कपूर संग घर बसाया था. लेकिन उनकी ये शादी लंबी नहीं चली और तलाक हुआ. इस शादी से उनका 1 बच्चा है.