बेटी को लेने पहुंचे राम चरण ने पहनी महंगी घड़ी, इसकी कीमत में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लोबल स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. बेटी और बीवी को लेने के लिए राम चरण अस्पताल पहुंचे थे.

राम चरण के घर आई नन्ही परी

शुक्रवार को राम चरण और उपासना अपनी बेटी को घर लेकर आए हैं. इस दौरान कपल ने बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया. लेकिन एक्टर की घड़ी पर जरूर सबका ध्यान गया.

बेटी को गोद में लिए राम चरण ने काफी स्टाइलिश घड़ी पहनी हुई थी. इस घड़ी की बात की जाए तो इसकी कीमत करोड़ों में है.

राम चरण की ये घड़ी Richard Mille ब्रांड की है. इसकी कीमत 1.62 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण के पास लग्जरी वॉच कलेक्शन है. इसमें एक से बढ़कर एक घड़ी शामिल है.

उनके पास कई बड़े ब्रांड्स जैसे Richard Mille, Yohan Blake, Rolex, Patek Philippe, Audemars Piguet की लग्जरी घड़ियां हैं.

राम चरण और उपासना की बेटी को उनके घरवालों ने प्यार से लिटिल मेगा प्रिंसेस बुलाना शुरू कर दिया है. बच्ची के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

शादी के 11 सालों के बाद कपल ने पहले बच्चे का स्वागत किया है. बेटी के जिंदगी में आने से वो बेहद खुश हैं.