ग्लोबल स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. अब दोनों की अस्पताल से अनदेखी वीडियो सामने आई है.
राम चरण के घर आई नन्ही परी
वीडियो में उपासना को अपनी डिलीवरी से पहले इमोशनल होते देखा जा सकता है. वीडियो में उनके साथ पति राम चरण और दोस्त भी हैं.
उपासना व्हीलचेयर पर बैठकर डिलीवरी रूम में जा रही हैं. उनके आसपास उनके करीबी लोग और अस्पताल का स्टाफ है.
उपासना के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू हैं. उनकी दोस्त कह रही हैं, 'उपी ये उन कुछ पलों में से एक है जब तुम्हारी आंखों में आंसू हैं. ऑल द बेस्ट.'
हंसते हुए उपासना कहती हैं, 'तुम लोग मुझे खुश रखते हो. तुम क्या हो लाफिंग गैस.'
वीडियो में राम चरण को आगे चलते हुए देखा जा सकता है. दोस्त उन्हें आवाज लगाकर बुलाती हैं तो राम मुस्कुराते हुए पीछे देखते हैं.
उपासना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि ये 5 दिन पहले बिताए पल हैं.
शादी के 11 सालों के बाद राम चरण और उपासना ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. बेटी के जिंदगी में आने से दोनों बेहद खुश हैं.