8 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
तेलुगू एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी दो अलग बैकग्राउंड से आते हैं. उपासना, डॉक्टर और बिजनेसमैन परिवार से हैं, तो राम साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उपासना कामिनेनी ने खुलासा किया है कि शुरुआती दिनों में उन्हें पति राम चरण के फिल्मों में हीरोइनों संग इंटीमेट सीन्स देने पर असहज महसूस होता था.
उपासना ने कहा, 'दूसरी महिलाओं की तरह मैं भी उनसे पूछती थी कि क्या उन्हें हीरोइनों के साथ उनके कुछ सीन्स करना जरूरी है क्या. मैं कहती थी- ये क्या है?'
'वो मुझे कहते थे कि प्लीज समझने की कोशिश करो ये मेरा काम है. उन्होंने इसकी तकनीक के बारे में बताया और अब सब ठीक है. शुरुआत में मैं नहीं समझती थी.'
'हम दो अलग दुनिया से आए हैं. लेकिन मेरे अलावा और किसी के भी साथ उनकी केमिस्ट्री बेहतर नहीं है. वो मेरे ही साथ सबसे अच्छे लगते हैं.'
राम चरण और उपासना कामिनेनी ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद 14 जून 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के 11 साल बाद जून 2023 में उपासना और राम ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों के घर बेटी आई, जिसका नाम उन्होंने Klin Kaara रखा.