10 APR
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक बेटी की मां हैं. शादी के 11 साल बाद 2023 में उनके घर किलकारी गूंजी थी.
एक पॉडकास्ट में उपासना ने मदरहुड पर बात की. ये भी बताया कि उन्होंने बेटी को जन्म देने से काफी पहले अपने एग्स फ्रीज कराए थे.
मासूम मीनावाला संग बातचीत में उपासना ने कहा जो महिलाएं फर्टिलिटी इश्यूज से बचना चाहती हैं, उन्हें एग्स फ्रीज करा लेने चाहिए. ये प्रोसेस मर्जी के हिसाब से मदरहुड प्लान करने का मौका देता है.
वो कहती हैं- एग फ्रीजिंग के लिए मेरी फैमिली ने मुझे प्रोत्साहित किया था. उनका मानना था मैं ऐसा करूं. मुझे खुशी थी कि वो मुझे इसके लिए पुश कर रहे थे.
लेकिन मैंने बेटी क्लिन कारा को नैचुरली कंसीव किया है. हमेशा से सेफ्टी नेट को लेना अद्भुत होता है. उन्होंने पति की तारीफ भी की.
उपासना कहती हैं- रामचरण मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट हैं. जब भी मुझे काम पर जाना होता है, वो बेटी का ध्यान रखते हैं.
बेटी को बड़ा करने में वो बराबर की जिम्मेदारी निभाते हैं. वो एक जिम्मेदार पिता हैं. वो बेटी को खाना खिलाने में भी मदद करते हैं.
उपासना का कहना है मां बनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. बेटी क्लिन उनकी जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आई है. वो लकी बेबी है.