25 April, 2023 Photos: Instagram

रामचरण की पत्नी का बेबी शावर, पहनी इतनी महंगी ड्रेस, शादी के 10 साल बाद बनेंगी मां

मां बनने वाली हैं उपासना

साउथ स्टार रामचरण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी उपासना की ये पहली प्रेग्नेंसी है.

सोमवार को उपासना की गोदभराई का फंक्शन हुआ. जहां परिवारवाले और करीबी दोस्त नजर आए.

हैदराबाद में कपल के लिए ये पार्टी रखी गई. उपासना के फ्रेंड्स ने कुछ समय पहले दुबई में उनके लिए बेबी शावर पार्टी रखी थी.

रामचरण और उपासना का पहला बच्चा जुलाई में जन्म लेगा. बेबी शावर के फंक्शन में सानिया मिर्जा, कनिका कपूर और अल्लू अर्जुन को स्पॉट किया गया.

बेबी शावर में उपासना ने दो गाउन कैरी किए. कुछ फोटोज में वे ब्लू गाउन में दिखीं. दूसरी तस्वीरों में उन्होंने वी-नेक का पिंक लॉन्ग गाउन कैरी किया.

राम चरण सिंपल लुक में दिखे. वे शर्ट पैंट में थे. अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ उपासना ने कई फोटोज क्लिक कराईं. सभी ने मॉमी टू बी पर जमकर प्यार लुटाया.

सभी तस्वीरों में उपासना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आया. उपासना तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.

बेबी शावर में उपासना ने महंगा गाउन पहना. उनकी इस ड्रेस की कीमत 90 हजार बताई जा रही है. इस ड्रेस में वे मैजिकल लगीं.

पहले बच्चे को लेकर रामचरण-उपासना काफी एक्साइटेड हैं. दोनों की शादी 2012 में हुई थी. वे 10 साल बाद मां बन रही हैं.