11 साल बाद पिता बना एक्टर, बेटी को गोद में लेकर दिए पोज, हुई फूलों की बारिश

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 जून को रामचरण पिता बने. उनकी पत्नी उपासना ने नन्ही परी को जन्म दिया. शादी के 11 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी.

पिता बने राम चरण

शुक्रवार को उपासना अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. पोस्ट डिलीवरी उपासना पहली बार पैपराजी के सामने आईं. 

कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो नन्ही राजकुमारी के साथ दिखे. फैंस को उनकी बेटी की पहली झलक दिखी.

हालांकि दोनों ने बेटी का चेहरा ढका हुआ था. कभी रामचरण तो कभी उपासना ने बेटी को गोद में पकड़ा.

11 साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी कपल के चेहरे पर साथ दिखी. दोनों बेहद ही एक्साइटेड नजर आए.

वीडियो में कपल की बेटी का ग्रैंड वेलकम दिखा. जैसे ही तीनों अस्पताल के गेट से बाहर कदम रखते हैं ऊपर से फूलों की बारिश होने लगती है. Video- artistrybuzz_

इस मोमेंट ने फैंस का दिन बना दिया है. लोगों का कहना है ऐसा ग्रैंड वेलकम तो मेगा प्रिसेंस को मिलना ही चाहिए था.

कपल की बेटी को मेगा प्रिंसेस का टैग मिला है. ये नाम एक्टर के पिता चिरंजीवी ने अपनी पोती को दिया है. 

क्योंकि चिरंजीवी को मेगा स्टार कहते हैं, इसलिए उनकी पोती तो मेगा प्रिंसेस ही कहलाएगी ना.