साउथ सुपरस्टार और ऑस्कर विनर राम चरण ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. इवेंट में राम चरण ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर ढेर सारी बातें शेयर की.
राम चरण से जब पूछा गया कि क्या वो कभी राजनीति में कदम रखेंगे, तो उन्होंने कहा नहीं. वो सिनेमा के लिए हैं. एक्टिंग उनके रग-रग में बसी है. वो इसके अलावा किसी और फील्ड में नहीं जा सकते.
राम चरण ने ये भी कहा कि वो एक साल में दो फिल्में करना चाहते हैं. उन पर बहुत EMI है. राम चरण की बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग मुस्कुरा दिए.
इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो सलमान खान के फैन हैं. राम चरण ने कहा, मेरे चाहने से पहले ही सलमान ने मुझे घर पर इनवाइट किया.
साउथ एक्टर ने कहा कि सलमान ने उन्हें जिस तरह से ट्रीट किया. वो देखकर उनका मन खुश हो गया. राम चरण की पत्नी उपासना शाहरुख खान की फैन हैं.
साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा, ये इंडियन सिनेमा है. मैं चाहता हूं कि ग्लोबल ऑडियंस को पता चले कि हम एक सिनेमा हैं.
राम चरण कहते हैं कि मैं इंडियन सिनेमा के जरिए बहुत से लोगों के पास पहुंचना चाहता हूं. साथ मिलकर हम इतिहास रच सकते हैं.
वहीं बायोपिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भविष्य में विराट कोहली की बायोपिक करना चाहते हैं.
उम्मीद है कि राम चरण की सारी ख्वाहिशें जल्द ही पूरी होंगी.