परिवार संग तिरुपति पहुंचे राम चरण, पत्नी ने पल्लू से छुपाया बेटी का चेहरा, दिखी झलक

27 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ग्लोबल स्टार राम चरण आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में वो अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और क्लिन कारा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे.

राम चरण पहुंचे तिरुपति

जन्मदिन की खुशी में राम चरण ने बेटी और पत्नी संग भगवान तिरुपति के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उपासना बेटी का चेहरा अपनी साड़ी के पल्लू से छुपाती दिखीं.

दर्शन के लिए राम और उपासना ट्रेडिशनल आउटफिट में तिरुपति मंदिर पहुंचे थे. पिंक साड़ी पहने उपासना को देखा गया, उनकी बाहों में बेटी क्लिन कारा थीं.

उपासना पल्लू से नन्ही क्लिन का चेहरा ढांके नजर आईं ताकि उनकी तस्वीर पैपराजी न ले सके. हालांकि फैंस को बच्ची के चेहरे की झलक मिल ही गई.

मंदिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उपासना की गोद में नन्ही क्लिन का क्यूट चेहरा देखा जा सकता है. ये वीडियो वायरल हो गया है.

बच्ची की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि क्लिन अपने पेरेंट्स की तरह खूबसूरत है. कपल ने खुद अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

मंदिर में दर्शन के बाद राम चरण ने अपनी नई फिल्म 'गेम चेंजर' का गाना रिलीज किया. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी होंगी. फिल्म का पहला गाना 'जरागंडी' रिलीज के बाद धूम मचा रहा है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर हर तरफ इस गाने और राम चरण संग कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री के चर्चे हो रहे हैं. गाने में दोनों एक्टर्स का डांस भी जबरदस्त है.