शादी के 10 साल बाद RRR स्टार बनेंगे पिता, बेबी गर्ल या बॉय? दिया हिंट

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 अप्रैल 2023

साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर 38 की उम्र में पिता जो बनने वाले हैं. 

राम चरण की पत्नी उपासना इस प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय भी कर रही हैं. हाल ही में कपल ने गोद भराई की रस्म भी की. 

हैदराबाद में हुए इस बेबी शॉवर फंक्शन में साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया और कपल को आशीर्वाद दिया.

इस रस्म के दौरान राम चरण की पत्नी उपासना पिंक ड्रेस में नजर आईं. वहीं पार्टी की थीम भी पिंक कलर की ही रखी गई थी.

ये देख फैंस मान रहे हैं कि राम चरण को बेटी होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने भी इस बात का हिंट दिया था. 

राम ने नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था- मेरी पहली जान उपासना है. दूसरी मेरी पेट डॉग राइम है. 

एक्टर ने आगे कहा - तीसरी जान बस आने वाली है. इतना ही नहीं राम ने इस इंटरव्यू में रिवील किया था कि बेबी शॉवर का थीम पिंक होने वाला है. 

इसके बाद ही राम की पत्नी और कई करीबियों को पिंक थीम के हिसाब से ड्रेसअप हुए देखा गया था. वहीं इन तस्वीरों पर अल्लू अर्जुन ने भी पिंक हार्ट इमोजी दिया था. 

बेबी शॉवर की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट कर हर कोई बेबी गर्ल के आने की उम्मीद कर रहा है.