18 Mar 2023
Photo - Instagram

सबके सामने रामचरण ने खोली पत्नी की पोल, सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

राम चरण ने खोली बीवी की पोल

ऑस्कर विनर राम चरण ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. इवेंट में राम चरण ने एक्टिंग और लाइफ एक्सपेरियंस को लेकर कई बातें शेयर की. 


इवेंट में राम चरण के साथ उनकी पत्नि उपासना भी आई थीं. उपासना से जब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और ऑस्कर के बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा इस दौरान उनके बेबी ने बहुत हेल्प की.


बेबी ने परेशान नहीं किया. इस वजह से वो आराम से हर जगह ट्रैवल कर सकीं. इसके अलावा उपासना ने पति राम चरण और फैमिली का भी शुक्रिया कहा. 


उपासना इतने प्यार से बात कर रही थीं कि हर कोई उन्हें सुनता रह गया. उपासना की बात खत्म होने के बाद राम चरण ने माइक लिया और बीवी की पोल खोल दी. 


राम चरण ने कहा कि ये यहां जितने प्यार से बात कर रही हैं. घर पर उतने प्यार से बात नहीं करती हैं. राम चरण ने जिस तरह से बीवी की पोल खोली, वो सुनकर सबकी हंसी छूट गई. 


इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राम चरण ने ये भी कह दिया कि वो कभी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे. एक्टिंग उनका शौक है. इसलिए वो हमेशा इस पर फोकस करेंगे. 


बॉलीवुड स्टार्स में सलमान खान, राम चरण के फेवरेट हीरो हैं.  राम चरण ने कहा, मेरे चाहने से पहले ही सलमान ने मुझे घर पर बुलाया. 


राम चरण कहते हैं कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा एक ही है. हम सब इंडियन एक्टर हैं और हिंदी सिनेमा के लिए काम करते हैं. 


साउथ एक्टर का कहना है कि अब तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि आरआरआर टीम ऑस्कर जीत चुकी है. उन्होंने फिल्म के लिए मेहनत की और इसका फल मिल गया.