शादी के 11 साल बाद पापा बने RRR एक्टर राम चरण, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ के फेमस स्टार राम चरण के घर किलकारियां गूंजी है. उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने नन्ही परी को जन्म दिया है.

पिता बने राम चरण

बीती रात एक्टर को अपनी पत्नी और पेरेंट्स के साथ हैदराबाद के अस्पताल में एंट्री लेते हुए देखा गया था. तभी से फैंस गुडन्यूज का इंतजार कर रहे थे.

फाइनली उपासना और रामचरण ने फैंस को गुडन्यूज दे दी है. अस्पताल की तरफ से ये खुशखबरी शेयर की गई है.

हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन में लिखा है- मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण को 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स में एक बेटी हुई है.

अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मां और बच्चा स्वस्थ हैं. जैसे ही ये गुडन्यूज सामने आई फैंस और सेलेब्स कपल को ढेरों बधाई देने लगे.

रामचरण और उपासना ने 2022 दिसंबर में फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की थी. कपल का ये पहला बच्चा है. 

शादी के 11 साल बाद कपल के घर खुशियां आई हैं. 14 जून 2012 को उनकी शादी हुई थी. उपासना ने एग्स फ्रीज कराए थे.

उपासना अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं. उन्हें मालूम था वो मां बनने में वक्त लेंगी. करियर के बेस्ट फेज में आकर उन्होंने बच्चा प्लान किया.

राम चरण साउथ के बड़े स्टार हैं. वहीं उनकी पत्नी उपासना एंटरप्रेन्योर हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है.