28 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के चर्चे लगातार हो रहे हैं. इस शादी के लिए रकुल ने डिजाइनर मृणालिनी चंद्र ने स्पेशल कलीरे बनाए थे.
अब मृणालिनी ने रकुल के नाम एक लेटर लिखकर बताया है कि एक्ट्रेस के कलीरों में उन्होंने क्या डिटेल्स डाली थीं. कलीरों में आर अक्षर, दिल बने लिफाफे और हाथों को देखा जा सकता है.
तस्वीरों में रकुल की बड़ी-सी डायमंड रिंग पर सभी नजरें थम गई हैं. डिजाइनर ने बताया कि उन्होंने 'प्यार में लिपटे' कलीरे बनाए थे, जिनमें रकुल के करीबियों के दिए मैसेज लिखे थे.
रकुल और जैकी लगातार अपनी शादी और उसकी रस्मों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कपल की हल्दी की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
इनमें दोनों को हल्दी लगाए हुए देखा जा सकता है. रकुल को जैकी ने अपनी गोद में उठाया हुआ है और कपल पर फूलों की बारिश हो रही है.
इससे पहले रकुल ने अपनी शादी की तस्वीरों में डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की थी. एक्ट्रेस की उंगली में करोड़ों की कीमत वाली खूबसूरत रिंग को देखा गया था.
21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने गोवा में परिवार और बॉलीवुड के फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिये थे.