'फिर वही कपड़े पहन लिए?', रकुल प्रीत का ब्राइडल लुक देख नाराज हुए फैंस

21 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की.

रकुल का वेडिंग लुक वायरल

वेडिंग सेरेमनी के बाद रकुल और जैकी पैपराजी के सामने भी आए. कपल ने रोमांटिक पोज करते हुए हंसी-मजाक भी किया. फोटोग्राफर्स इस दौरान एक्ट्रेस को 'भाभी' कहते सुनाई दिए.

रकुल और जैकी की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. दोनों के लुक्स के चर्चे हो रहे हैं. यूजर्स दुल्हन रकुल के ब्राइडल लुक से बिल्कुल इम्प्रेस नहीं हैं.

अपनी शादी पर रकुल प्रीत सिंह ने पिंक एंड पीच कलर का लहंगा पहना था. इसमें फ्लोरल डिजाइन भी था. ज्वेलरी में उन्होंने कुंदन का जड़ाऊ हार और ईयररिंग्स पहने थे.

सोशल मीडिया पर रकुल का ब्राइडल लुक सामने आते ही हर तरफ वायरल होने लगा है. यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को अब कुछ अलग पहनना चाहिए. हर एक्ट्रेस पिंक और पीच कलर का लहंगा अपनी शादी पर पहन रही है.

एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट किया, 'अब बॉलीवुड में हर जोड़े की शादी की फोटोज एक जैसी होती है.' दूसरे ने लिखा, 'आंखें तरस गई हैं लाल जोड़े वाले दुल्हन देखने को.' एक और ने लिखा, 'बॉलीवुड में ये नेशनल ड्रेस बन गई है.'

इस बीच बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज की शादी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और अथिया शेट्टी को देखा जा सकता है.

इन एक्ट्रेसेज के साथ अब रकुल प्रीत सिंह को भी जोड़ लिया गया है. रकुल और अथिया शेट्टी के वेडिंग लहंगे लगभग एक जैसे हैं. वहीं उनकी ज्वेलरी भी काफी हद तक मिलती जुलती है.

आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर संग अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, रकुल और जैकी की शादी में पहुंचे थे. सभी ने खूब मस्ती की.