1000 घंटों में बना दुल्हन रकुल का लहंगा, छिपी थीं खास डिटेल्स, यूं पूरा हुआ फेयरीटेल लुक

24 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की शादी 21 फरवरी को गोवा में हुई थी. इसमें दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए.

रकुल-जैकी की हुई शादी

इस शादी पर कपल ने खूबसूरत पीच, पिंक और आइवरी रंग के आउटफिट पहने थे. अब एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट और ज्वेलरी का क्लोज लुक दिया है.

रकुल ने अपने लहंगे, कलीरे और हार की फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने उनके ब्राइडल लहंगे को डिजाइन किया था.

रकुल के कलीरों में खास डिटेल्स थीं. उनमें एक्ट्रेस और उनके पति के नाम के पहले अक्षर के साथ-साथ काफी क्यूट चीजें डाली गई थीं. वहीं उनके लहंगा का डिजाइन भी उनकी पर्सनैलिटी से मैच करता था.

डिजाइन तरुण तहिलियानी ने रकुल के ब्राइडल लहंगे की तैयारी का वीडियो शेयर किया है. इसमें आप उनके फ्लोरल मोटीफ वाले लहंगे को तैयार होते और एक्ट्रेस को उसे ट्राई करते देख सकते हैं.

डिजाइनर ने बताया कि इस खूबसूरत लहंगे को उनके आर्टिस्ट ने कुछ हजार घंटों की कड़ी मेहनत से तैयार किया था. इसमें थ्री डाइमेन्शनल फूलों के डिजाइन को ब्लू ह्यू और आइवरी से बनाया गया था.

डिजाइनर के मुताबिक, इस आउटफिट में रकुल कि स्पिरिट और चार्म को देखा जा सकता था. तरुण तहिलियानी ने कश्मीर की खूबसूरती, कल्चर और आर्टिस्ट्री को दूल्हे जैकी भगनानी के आउटफिट के लिए इस्तेमाल की थी.

रकुल ने भी अपनी फोटोज को शेयर कर डिजाइनर को वेडिंग आउटफिट के लिए शुक्रिया कहा है. एक्ट्रेस की शादी में शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, शाहिद कपूर और आयुष्मान खुराना पहुंचे थे.