'मेरी बेटी संग क्या प्लान है?', रकुल के पापा ने जैकी से पूछा, एक्ट्रेस के गले में फंसा खाना

12 March 2024

Credit: Instagram

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों ने पिछले महीने गोवा में रॉयल वेडिंग की है.

रकुल ने खोला राज

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने जैकी की अपने पिता संग पहली मुलाकात के बारे में बताया. इस दौरान रकुल काफी नर्वस थीं.

रकुल के पिता इंडियन आर्मी से रिटायर्ड हैं. DNA से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने पापा को जैकी की विजिट की जानकारी दी थी.

दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. रकुल की मां का बर्थडे था. तब कपल ने डेट करना शुरू ही किया था.

रकुल ने पापा को समझाया वो जैकी के लिए चीजें मुश्किल ना करें, क्योंकि वो आर्मी बैकग्राउंड से नहीं है. बस लड़के को देखे सवाल ना करे.

रकुल कहती हैं- लंच पर मेरे डैड ने जैकी से उसके आगे के प्लान के बारे में पूछा. जैकी ने मिशन रानीगंज के बारे में बताया.

फिर मेरे पापा ने कहा- काम सब सही है. लेकिन तुम्हारा मेरी बेटी के साथ क्या प्लान है? ये सुनकर खाना मेरे गले में फंस गया था.

इसके बाद जैकी ने जो जवाब दिया उसने मेरे पापा का दिल जीत लिया था. सबसे फनी है जैकी ने ये बातें अच्छे से हैंडल की.

जैकी ने पापा से कहा- जब भी रकुल रेडी होगी, मै भी रेडी हूं. बस फिर मेरे पिता जैकी के फैन हो गए थे.