1 नहीं 2 बार होगी रकुल-जैकी की शादी, दिखेगी पंजाबी-सिंधी संस्कृति, शादी के बाद ग्रैंड पार्टी

21 Feb 2024

Credit: Rakul

21 फरवरी की तारीख रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के लिए काफी यादगार होने वाली है, क्योंकि आज ही के दिन दोनों शादी रचा रहे हैं.

दो बार शादी करेंगे रकुल-जैकी

रकुल-जैकी गोवा में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. कपल का हल्दी, मेहंदी, संगीत का फंक्शन पूरा हो चुका है और अब दोनों सात फेरे लेकर एक होने वाले हैं. 

लेकिन अब नई रिपोर्ट की मानें तो रकुल और जैकी एक नहीं, बल्कि दो बार शादी रचाएंगे. कपल दो अलग ट्रे़डिशन से शादी करेगा. 

HT में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- रकुल की चूड़ा सेरेमनी सुबह के समय में रखी गई है. इसके बाद दोपहर में करीब 3.30 बजे रकुल-जैकी साउथ गोवा के ITC ग्रैंड होटल में सात फेरे लेंगे.

रकुल-जैकी की दो वेडिंग सेरेमनी होंगी. एक शादी पंजाबी (आनंद कारज) और दूसरी सिंधी रीति-रिवाजों से होगी. ( PC: Anita Britto)

दरअसल, रकुल पंजाबी हैं, जबकि जैकी सिंधी हैं. इसलिए कपल ने दोनों के ही ट्रेडिशन्स को ध्यान में रखकर पंजाबी और सिंधी रिवाजों से शादी करने का फैसला किया है. 

शादी के बाद रकुल-जैकी मेहमानों के लिए पार्टी होस्ट करेंगे. आफ्टर पार्टी में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे.

अब हर किसी को रकुल-जैकी की शादी की तस्वीरों का इंतजार हैं.