21 FEB 2024
Credit: Social Media
...बस कुछ पल का इंतजार और फिर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हमेशा के लिए दो से एक हो जाएंगे.
रकुल-जैकी आज गोवा के रॉयल होटल में शादी करने वाले हैं. कपल की शाही शादी में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होने पहुंचे हैं.
रकुल और जैकी की शादी का जश्न बीते दो दिनों से जोरों-शोरों से चल रहा है. कपल की संगीत नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी.
जी हां, बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा शिल्पा शेट्टी ने रकुल और जैकी की संगीत नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
एक्ट्रेस ने अपने स्वैग, अदाओं और धुआंधार डांस से शादी की रौनक बढ़ा दी. वीडियो में देख सकते हैं कि पंजाबी गाने पर शिल्पा कितना धांसू डांस कर रही हैं.
सभी लोग शिल्पा की डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते दिखे. ऐसी भी चर्चा है कि वरुण धवन ने भी कपल की शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस दी है. सभी शादी के जश्न में डूबे हुए हैं.
हल्दी, मेहंदी, संगीत की रस्में होने के बाद आज जैकी-रकुल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
रकुल और जैकी को शादी के जोड़े में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. लेकिन अब बस कुछ पल का इंतजार बाकी है, क्योंकि फेरों के बाद कपल मीडिया से खास मुलाकात करने वाला है.