19 FEB 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के एडोरेबल कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब जल्द ही दो से एक होने जा रहे हैं. 21 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
रकुल-जैकी की ग्रैंड वेडिंग गोवा में हो रही है. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. हालांकि, शादी में सिर्फ कपल के करीबी लोग ही शामिल होंगे.
रकुल-जैकी की शादी में वेडिंग आउटफिट, ड्रेस और वेन्यू के साथ शादी का मेन्यू भी काफी खास रखा गया है.
सभी जानते हैं कि रकुल और जैकी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी के मेन्यू को भी हेल्थ को ध्यान में रखकर फाइनल किया है.
HT में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- नेशनल और इंटरनेशनल खानों से सजे मेन्यू को तैयार करने के लिए एक स्पेशल शेफ को हायर किया गया है.
हेल्थ कॉन्शियस मेहमानों के लिए हेल्दी फूड होगा, जिसमें सुशी, ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री खाने की चीजें रखी जाएंगी.
सूत्र ने ये भी बताया कि रकुल-जैकी की शादी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ शिरकत कर सकते हैं, जो हेल्थ के प्रति काफी सतर्क रहते हैं. इसलिए खास लोगों के लिए खास मेन्यू रख गया है, ताकि वो बिना चिंता के खाने का जायका ले सकें.
रकुल-जैकी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स गोवा में शुरू हो चुके हैं. अब 21 फरवरी को दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.