एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, ग्रैंड अंदाज में की शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

21 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आखिरकार एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे.

एक दूजे के हुए रकुल-जैकी

रकुल और जैकी भगनानी लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. ऐसे में अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. दोनों अब मिस्टर और मिसेज बन गए हैं.

दोनों की शादी इंटीमेट सेरेमनी में धूमधाम से हुई. परिवार के साथ-साथ रिश्तेदार औरइंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी इस शादी में शामिल हुए थे. दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कमाल लग रहे हैं.

कपल की फर्स्ट फोटोज अब सामने आ गई हैं. रकुल और जैकी की शादी पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाजों से हुई है. दोनों की आनंद करज और सिंधी सेरेमनी देखने लायक थी.

गोवा में वेडिंग सेरेमनी पूरी होने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पैपराजी से रूबरू भी हुए. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ थी.

मंगलवार की शाम रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हल्दी सेरेमनी से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें जैकी के पिता वाशु भगनानी को येलो आउटफिट में देखा गया था.

बताया गया था कि कपल का संगीत बॉलीवुड थीम वाला होगा. संगीत में तो कपल ने परिवार के साथ फुल ऑन मस्ती की है. शादी की तस्वीरों को देख फैंस भी बेहद खुश हैं.

रकुल और जैकी शादी में अनन्या पांडे, वरुण धवन, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शिरकत की थी. शिल्पा को कपल के संगीत में जबरदस्त डांस करते हुए भी देखा गया था.

कपल की संगीत नाइट से फोटोज भी सामने आ गए हैं. इनमें आयुष्मान खुराना, उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत अन्य को देखा जा सकता है.