1 या 2 नहीं...5 डिजाइनर्स की ड्रेस में दुल्हन बनेंगी रकुल, दिखेगी पंजाबी संस्कृति, कहां होगा हनीमून?

15 Feb 2024

Credit: Rakul Preet

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज हैं. सालों की डेटिंग के बाद अब दोनों दुल्हन-दूल्हा बनने वाले हैं. 

खास होगी रकुल-जैकी की वेडिंग ड्रेस

कपल की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अपनी शादी पर रकुल-जैकी एक नहीं बल्कि 5 बड़े डिजाइनर्स के कपड़े पहनेंगे.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी के वेडिंग आउटफिट्स को 5 पॉपुलर डिजाइनर्स तैयार कर रहे हैं. अब आप समझ सकते हैं कि दोनों के शादी के जोड़े कितने खास होने वाले हैं.

सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण ताहिलानी, शांतनु एंड निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल, अर्पिता मेहता की वर्कशॉप्स पर वेडिंग ड्रेस तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है.

सूत्र ने कहा- रकुल और जैकी इंडियन और इंटरनेशनल डिजाइनर्स के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे. रकुल का आउटफिट पंजाबी कल्चर से इंस्पायर्ड होगा. 

एक्ट्रेस के मॉडर्न मेहंदी आउटफिट पर फुलकारी का वर्क होगा.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शादी के तुरंत बाद रकुल और जैकी हनीमून पर नहीं जाएंगे, क्योंकि उनके पहले से वर्क कमिटमेंट्स हैं. 

कपल की शादी को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों बीच वेडिंग करेंगे, इसलिए उन्होंने अपनी शादी के लिए गोवा चुना है.

गोवा में शादी रचाने के बाद दोनों काम पर लौटेंगे और फिर बाद में काम से फ्री टाइम निकालकर हनीमून पर निकलेंगे.