विदेश में शादी करने वाला था बॉलीवुड कपल, PM मोदी की अपील पर बदला प्लान, जानें क्यों?

31 Jan 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के एडोरेबल कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की चर्चाएं बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं.

कपल ने क्यों बदला वेडिंग वेन्यू?

खबरें हैं कि रकुल 21-22 फरवरी को गोवा में सपनों के राजकुमार जैकी भगनानी संग सात फेरे लेंगी. दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. 

लेकिन अब रकुल-जैकी की शादी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कपल पहले इंडिया में नहीं, बल्कि विदेश में शादी करने का प्लान कर रहा था.

लेकिन जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कहा कि वो अपने हैप्पी मोमेंट्स इंडिया में ही सेलिब्रेट करें, उसके बाद रकुल-जैकी ने आखिरी समय में विदेश में शादी करने का प्लान बदल दिया.

कपल ने फैसला किया कि वो अब अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग विदेश में नहीं, बल्कि इंडिया में करेंगे और फिर रकुल-जैकी ने शादी के लिए गोवा चुना. 

News18 में सूत्र के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- रकुल और जैकी पहले अपनी शादी मिडिल ईस्ट में करने की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने करीब 6 महीने तक इसकी प्लानिंग की थी और हर चीज परफेक्टली हो रही थी. 

लेकिन दिसंबर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय लोगों से अपील की और कहा कि वो अपनी लाइफ के बड़े इवेंट्स के सेलिब्रेशन के लिए इंडिया को ही चुनें, तब रकुल-जैकी ने अपने प्लान्स पर फिर से चर्चा की.

इसके बाद दोनों ने मिडिल ईस्ट में होने वाली अपनी शादी को भारत के गोवा में करने का फैसला किया.

बता दें कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के इस फैसले ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. अब हर कोई रकुल और जैकी को दुल्हन-दूल्हा के जोड़े में देखने को बेकरार है.