शादी से पहले रकुल-जैकी पहुंचे सिद्धिविनायक, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद 

17 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. दोनों ने शादी से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

रकुल-जैकी ने किए दर्शन

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शनिवार सुबह गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. यहां दोनों ने भगवान का आशीर्वाद लिया.

मंदिर से कपल की फोटोज सामने आई हैं, जिनमें उन्हें दर्शन करते देखा जा सकता है. दोनों गणपति बप्पा के सामने खड़े उन्हें निहार रहे हैं. बाद में हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं.

दोनों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पंडितों को पूजा करते देखा जा सकता है. कपल यहां आराधना में लीन खड़ा है.

रकुल और जैकी के हाथों में फूल माला और प्रसाद लिए नजर आ रहे हैं. दोनों के माथे पर टीका भी है. दोनों की तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी 21 फरवरी को है. दोनों गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में एक दूजे का हाथ थामेंगे. इसके बाद मुंबई में सेलेब्स के साथ ग्रैंड रिसेप्शन होगा.

21 फरवरी से पहले दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत होने हैं. रकुल और जैकी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में उनकी ढोल नाइट हुई थी.