रकुल-जैकी की शादी का जश्न, गोवा पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, पैप्स को देख शरमाईं एक्ट्रेस

18 Feb 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड गलियारों में इस समय रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. कपल की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 

शादी की तैयारी शुरू

जी हां, रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. शादी के लिए कपल बीती रात गोवा पहुंच चुका है.

गोवा एयरपोर्ट से होने वाले दूल्हा-दुल्हन रकुल और जैकी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. दोनों अपने परिवार संग नजर आ रहे हैं.

ऑरेंज पैंट सूट में होने वाली दुल्हनिया रकुल काफी स्टनिंग लगीं. उनके चेहरे का ग्लो देखने लायक है. वहीं, जैकी प्रिंटेड शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. 

एयरपोर्ट से निकलकर जैकी ने अपनी दुल्हनिया को कार में आराम से बैठाया. एक्टर अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते दिखे.

बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोग ही शामिल होंगे.

कपल की शादी को लेकर ऐसी चर्चा है कि रकुल और जैकी अपनी शादी में 1 नहीं, बल्कि 5 बड़े डिजाइनर्स के डिजाइन हुए कपड़े पहनेंगे.

रकुल का वेडिंग आउटफिट पंजाबी संस्कृति से इंस्पायर्ड होगा. एक्ट्रेस की मेहंदी का जोड़ा भी काफी खास होने वाला है. अब हर किसी को रकुल और जैकी की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.