'अब तो मैम नहीं बोलोगे', पैपराजी से जैकी भगनानी ने पूछा, सुनकर शरमाईं रकुल प्रीत

21 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. 

एक हुए जैकी और रकुल

इस शादी में दोनों के परिवार संग रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. धूमधाम से हुई इस ग्रैंड वेडिंग से कपल की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.

वेडिंग सेरेमनी के बाद कपल मीडिया से भी रूबरू हुआ. पैपराजी के लिए पोज करते हुए जैकी और रकुल की वीडियो सामने आई है. इसमें दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है.

वीडियो में रकुल और जैकी दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में सजे चलते हुए आ रहे हैं. दोनों फोटोग्राफर्स के लिए पोज करते हैं. इस बीच जैकी पैपराजी से कहते हैं कि अब रकुल को मैम न बोलें.

ये बात सुनकर रकुल प्रीत शरमा गईं और फिर हंसने लगीं. तभी फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस को भाभी बोलना शुरू कर दिया. दोनों को एक दूसरे की आंखों में आंखें और हाथों में हाथ डाले देख हूटिंग भी की गई.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस दोनों के इस खास दिन को लेकर काफी खुश हैं. कपल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.

शादी पर रकुल प्रीत सिंह ने पीच एंड पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था. वहीं जैकी आइवरी कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों का लुक एकदम रॉयल था.