जैकी की दुल्हनिया बनेंगी रकुल, कैसे शुरू हुई लव-स्टोरी, गोवा से है खास कनेक्शन?

8 Feb 2024

फोटो- रकुल और जैकी

21 फरवरी नजदीक है और ये दिन दो लोगों के लिए खास होने वाला है. वो हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी. दोनों इस दिन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

रकुल-जैकी की लव स्टोरी

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. शादी की रस्में दो दिन पहले से शुरू हो जाएंगी. हाल ही में रकुल ने अपने घर पर पाठ रखा था. भगवान का आशीर्वाद लिया था.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दोनों इंडिया में नहीं, बल्कि विदेश में शादी करेंगे. लेकिन पीएम मोदी के फोन करने पर इन्होंने अपनी डेस्टिनेशन बदल ली.

पर ऐसा नहीं है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत गोवा से हुई थी. इसलिए इन्होंने ये डेस्टिनेशन चुना है. एक इंटरव्यू में सूत्र ने बताया कि गोवा, दोनों के दिल के करीब है. 

"दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत गोवा में हुई थी. रोमांस आगे बढ़ा था. दोनों के लिए गोवा एक सेंटिमेंटल जगह है. और ये शादी काफी खूबसूरत होने वाली है."

बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में करीबी लोग ही शामिल होंगे. ये काफी इंटीमेट अफेयर होने वाला है. 

शादी के बाद न तो कोई सेलिब्रेशन होगा और न ही रिसेप्शन पार्टी. सिर्फ 3-4 दिन शादी की रस्में और शादी होगी. उसके बाद दोनों काम पर लौट जाएंगे.