22 Feb 2024
Credit: Instagram
21 फरवरी का दिन रकुल प्रीत कौर और जैकी भगनानी की जिंदगी का यादगार दिन बन गया है.
सालों की डेटिंग के बाद बुधवार को दोनों ने गोवा में धूमधाम से शादी रचाई. अपनी शादी पर रकुल ने पिंक एंड पीच कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कपल की शाही शादी के बाद सोशल मीडिया पर इनके वेडिंग फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो में नई दुल्हनिया रकुल मंडप में खुशी से झूमती दिख रही हैं. उन्हें जैकी का हाथ पकड़कर मस्तमौला अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्होंने अपनी शादी को खूब एंजॉय किया है.
वहीं जैकी भी अपनी दुल्हनिया के प्यार में रंगे में नजर आए. शादी के बाद उन्हें प्यार से रकुल को Kiss करते हुए देखा गया है. शादी के बाद ये दोनों की पहली ऑफिशियल Kiss थी.
रकुल और जैकी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, जो जब भी फैंस के सामने आते हैं, सबकी निगाहें उन पर टिक जाती हैं. रकुल और जैकी को शादी की ढेर सारी बधाई.