16 Feb 2024
फोटो- रकुल-जैकी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 5 दिन पहले से शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. परिवार में सभी लोग बहुत खुश हैं.
15 फरवरी को जैकी ने अपने घर ढोल नाइट रखी थी, जिसमें रकुल सज-धजकर पहुंचीं. ग्रीन राजस्थानी लहंगा पहना था.
इसके साथ सिंपल चुन्नी, सिल्वर क्लच, खुले बाल और कुंदन एमरेल्ड चोकर नेकपीस रकुल ने पहना था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
वहीं, जैकी ने हैवी वर्क ब्लैक वेलवेट कुर्ता पहना था. ब्लैक पायजामी और लेदर शूज के साथ लुक कम्प्लीट किया था.
जैकी और रकुल ने ढोल नाइट के लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
जैकी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- बेस्ट चीजें अभी होनी बाकी हैं. फैन्स दूल्हे राजा को बधाइयां दे रहे हैं.
वहीं, रकुल के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. फैन्स एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.