सामने आई रकुल प्रीत-जैकी की शादी की तारीख, कार्ड के रंग ने बताया कहां होगी शादी

12 Feb 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड का क्यूट एंड एडोरेबल कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.

रकुल-जैकी की शादी का कार्ड

रकुल और जैकी जल्द ही गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की चर्चाओं के बीच कपल का अब वेडिंग इनविटेशन कार्ड भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

रकुल और जैकी की शादी के कार्ड पर उनकी वेडिंग डेट भी लिखी है. कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक, रकुल और जैकी 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे.

कार्ड पर शादी का मंडप भी प्रिंट हुआ है, जो बीच पर ड्रीमी लोकेशन पर बना है. मंडप खूबसूरत पिंक और व्हाइट फूलों से सजा हुआ है.

कार्ड पर छपे मंडप की तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रकुल और जैकी की शादी का वेन्यू कितना खूबसूरत होने वाला है.

शादी के कार्ड में समंदर बना है और कलर ब्लू रखा है, क्योंकि कपल की शादी गोवा में हो रही है, जिस वजह से शादी के कार्ड की थीम को ये कलर दिया गया है.

कार्ड पर कपल को एक हैशटैग भी दिया गया है, जो है #AbDonoBhagnaNi. रकुल और जैकी के वेडिंग कार्ड ने दोनों के फैंस को खुश कर दिया है. दोनों की शादी को लेकर फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.

रकुल और जैकी की शादी गोवा में होगी. शादी में कपल के परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल होंगे.

इसके बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. बताया जा रहा है कि रिसेप्शन 22 फरवरी को होगा. फैंस अब रकुल और जैकी को दुल्हन-दूल्हा के जोड़े में देखने को बेकरार हैं.