5 FEB 2024
Credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फरवरी में शादी कर सकते हैं. दोनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
सोशल मीडिया पर कपल की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो फैमिली और फ्रेंड्स संग चिल करते दिखे.
ये फोटो थाईलैंड है. शादी से पहले कपल एग्जॉटिक वेकेशन पर थाईलैंड गया है.
ये कपल की बैचलरेट ट्रिप है. फोटो में रकुल अपनी करीबी दोस्त प्रज्ञा जायसवाल और लक्ष्मी मांचू संग दिखती हैं.
वायरल फोटो में जैकी और रकुल साथ में मरीन लाइफ को करीबी दोस्तों संग एंजॉय कर रहे हैं.
समंदर के बीचों बीच कपल एंजॉय कर रहा है. इस मोमेंट में रकुल और जैकी कितने खुश हैं, ये उनके चेहरे पर नजर आता है.
पिक्चर में सभी हैप्पी मूड में लगते हैं. जैकी और रकुल की बैचलरेट पार्टी की और तस्वीरों का लोगों को इंतजार है.
जैकी और रकुल ने अभी तक अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है. ना ही उन्होंने डेट रिवील की है.
चर्चा है कपल गोवा में इंटीमेट वेडिंग करेगा. 19-21 फरवरी तक वेडिंग सेलिब्रेशन चलेगा.