जैकी ने दुल्हनिया रकुल को गोद में उठाया, फूलों की हुई बारिश, खुशी से भरी थी कपल की हल्दी

28 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कपल हर दिन शादी की तसमों से जुड़ी नई तस्वीरों को शेयर कर रहा है. 

जैकी-रकुल की हल्दी

कपल ने गोवा में धूमधाम से ब्याह रछाया था. अब दोनों ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों को मस्ती करते देखा जा सकता है.

कपल की हल्दी की तस्वीरें मस्ती-मजे के साथ-साथ खुशियों से भरी हुई हैं. इनमें जैकी, दुल्हन रकुल को अपनी बांहों में उठाए नजर आ रहे हैं. दोनों पर फूलों की बारिश हो रही है. 

अपनी हल्दी में रकुल ने ब्लू लहंगा पहना था, जिसपर फॉरेस्ट डिजाइन देखा जा सकता है. वहीं जैकी भगनानी ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहने थे.

दोनों की बड़ी स्माइल बताया रही है कि वो शादी के बंधन में बंधने को लेकर कितने खुश हैं. वहीं जैकी को फनी फेस बनाते हुए भी देखा जा सकता है.

सेरेमनी की फोटोज को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार और खुशियां.' रकुल और जैकी को फैंस से खूब बधाई और दुआएं मिल रही हैं.

इससे पहले रकुल और जैकी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं. इसमें एक्ट्रेस फ्लोरल पिंक एंड ऑरेंज लहंगा पहने नजर आई थीं.

21 फरवरी को जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह को अपनी दुल्हनिया बनाया था. दोनों की शादी गोवा में प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इसमें परिवार संग करीबी दोस्त शामिल हुए थे.