Viral Photos: हनीमून पर पति संग आमिर की बेटी का रोमांस, दुल्हन के जोड़े में छाई सनी-बॉबी देओल की भांजी

4 Feb 2024

Credit: Celebs Instagram

बॉलीवुड और टीवी गलियारों में इस हफ्ते काफी हलचल रही. कई सेलेब्स के फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे. 

इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज

इसलिए देर किस बात की. हर बार की तरह हम आपके लिए फिर से हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं...

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने अपने हनीमून की कई तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में आयरा बिकिनी पहने पति संग बीच पर चिल करती दिखीं. 

सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. कजिन सिस्टर निकिता की शादी से करण देओल ने दूल्हा-दुल्हन संग तस्वीर शेयर की, जो खूब वायरल हुई. 

'देवो के देव महादेव' शो में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया जल्द ही शादी करने वाली हैं. शादी से पहले उन्होंने मुंबई में माता की चौकी रखी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में इस हफ्ते कॉस्टयूम ड्रामा थीम पर सितारों ने जलवा बिखेरा. शोएब इब्राहिम भूत बने थे. प्रोस्थेटिक मेकअप में शोएब को पहचानना भी मुश्किल है. 

फेमस एक्टर राम कपूर ने 50 साल की उम्र में अपना कई किलो वजन कम कर लिया है. एक्टर ने हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल ने पति संग सिजलिंग फोटोशूट कराया. तस्वीरों में वो पति संग रोमांटिक होती दिखीं. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा हो गए. 

रकुल प्रीत-जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने वाले हैं. शादी से पहले एक्ट्रेस ने अखंड पाठ कराया. उन्होंने तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.