'पहले प्रपोज करो तब करूंगी शादी', जब रकुल ने पति को दी वार्निंग, मिला सरप्राइज

15 MAY 2024

Credit: Instagram

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को महज दो महीने ही हुए हैं. कपल अपने हैपी फेज में है. 

रकुल को मिला सरप्राइज

लेकिन हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में रकुल ने बताया कि जैकी को उन्हें फोर्स करना पड़ा था, ताकि वो शादी के लिए प्रपोज करें. 

आखिर ऐसा रकुल ने क्यों किया? एक्ट्रेस ने इस बारे में खुद बताया और कहा कि ऐसा उन्होंने शादी से कुछ महीने पहले कहा था. 

रकुल बोलीं- मैंने इन्हें फोर्स किया था. और ये भी क्लियर कर दिया था कि जब तक नहीं करेंगे शादी नहीं करूंगी. 

हालांकि हमारी शादी के प्लान्स और तैयारियां पहले से ही चल रही थी, लेकिन जैकी ने मुझसे वो सवाल पूछा ही नहीं था. 

तो मैंने कह दिया था, मुझे अपनी एक कहानी चाहिए. तुम्हें प्रपोज करना ही होगा. तुम्हारे पास 2 से 3 महीने बचे हैं. 

मुझे नहीं पता तुम ये कैसे करोगे लेकिन तुम्हें करना है. लेकिन मैं बोलकर भूल गई थी. पर इन्होंने मुझे सरप्राइज कर ही दिया था. 

मुझे कोई आइडिया नहीं था. भूमि पेडनेकर की मदद से जैकी ने हमारी बैचलर पार्टी ऑर्गनाइज की थी. उन 20-25 लोगों के सामने उसने मुझे प्रपोज किया था. 

रकुल और जैकी ने गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया था.