8 Aug 2025
PHOTO: Instagram @saraalikhan95
घर में तैयारियां चालू हैं, बाजारें राखी-मिठाईयों से सज चुकी हैं. बस इंतजार 9 अगस्त का है. शनिवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा.
PHOTO: Instagram @therealkarismakapoor
भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है ना कि इस पर जितनी भी बात की जाए कम है. इसलिए सीधे मुद्दे पर आते हैं. आपको इंडस्ट्री की हिट भाई-बहन की जोड़ी से मिलवाते हैं.
PHOTO: Instagram @anshulakapoor
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की लोकप्रिय सिस्टर्स हैं. दोनों ने ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कई सुपहिट फिल्में दी हैं. करीना और करिश्मा की जोड़ी फेवीकोल के जोड़ से ज्यादा मजबूत है.
PHOTO: Instagram @therealkarismakapoor
सारा अली खान अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग हो या कोई पार्टी दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते देखे जाते हैं.
PHOTO: Instagram @saraalikhan95
सुहाना खान और आर्यन खान लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन भाई-बहन की ये जोड़ी भी ZenZ के बीच काफी पॉपुलर है. कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे हैं.
PHOTO: Instagram @___aryan___
अर्जुन कपूर उन भाइयों में से हैं, जो मुश्किल घड़ी में अपनी बहन अंशुला की ढाल बनकर खड़े रहे. एक इंटरव्यू में अंशुला ने कहा था कि कई सालों तक अर्जुन कपूर ने उनका खर्च उठाया था.
PHOTO: Instagram @anshulakapoor
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी पॉपुलर सिस्टर्स में से एक हैं. दोनों का खट्टा-मीठा बॉन्ड फैन्स को खूब पसंद आता है.
PHOTO: Instagram @khushikapoor
फरहान और जोया अख्तर बॉलीवुड के टैलेंटेड भाई-बहन में से एक हैं. दोनों जब भी साथ होते हैं अपने बॉन्ड से फैन्स का दिल जीत लेते हैं.
Video: Instagram @farahkhankunder
बॉबी देओल और सनी देओल एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं. सनी और बॉबी भी बॉलीवुड के सुपरकूल भाइयों में से एक हैं.
PHOTO: Instagram @iambobbydeol