28 APR 2025
Credit: Instagram
हम पांच फेम राखी विजान की शादी रवीना के भाई राजीव टंडन संग साल 2004 में हुई थी. मगर ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया.
शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और दोनों ने साल 2010 में तलाक ले लिया. लेकिन रवीना से राखी का रिश्ता आज भी बरकरार है.
बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए राखी ने बताया कि वो हमेशा मीडिया से दूर रहने की कोशिश करती रही हैं क्योंकि उनके निजी तलाक की परेशानी में उनकी एक्स ननद, रवीना टंडन का नाम घसीटा गया था.
उन्होंने ये भी साफ किया कि रवीना के साथ उनका बहुत प्यारा रिश्ता था, जैसे सगी बहनों का होता है. वो हमेशा एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे.
राखी ने कहा- मैंने हमेशा प्रेस से दूर रहने की कोशिश की है क्योंकि वो मेरी निजी जिंदगी में रवीना का नाम घसीट लेते हैं.
मैं एक बात साफ करना चाहती हूं- रवीना और मेरा रिश्ता बहुत खूबसूरत था, जैसे सगी बहनों का. हम लड़ते थे, फिर सुलह कर लेते थे, पार्टियों में जाते थे, मस्ती करते थे, और हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार था.
तलाक को लेकर राखी ने बताया कि उन्होंने एक अच्छे इंसान से शादी की. दोनों ने ही रिश्ते को बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नहीं हो सके.
तलाक का फैसला राजीव और उनका था इससे रवीना टंडन या उनकी फैमिली से कोई लेना देना नहीं था. न ही ये कोई विवाद था.
राखी ने रिवील किया कि वो दूसरी शादी करना जरूर चाहती हैं, लेकिन बच्चे करने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. बता दें, राजीव से पहले उनकी सगाई सिद्धार्थ धवन से हुई थी.