28 April 2024
Credit: Social Media
14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से एक्टर के तमाम चाहनेवाले काफी डर गए हैं. सलमान के परिवार समेत दोस्त, रिश्तेदार और फैंस को उनकी सेफ्टी की चिंता सताती है.
राखी सावंत भी उन्हीं में से एक हैं. राखी सलमान को अपना भाई मानती हैं. सलमान की सुरक्षा को लेकर राखी काफी चिंतित हैं. उन्होंने दबंग खान से उनकी बालकनी में ना आने की रिक्वेस्ट की है.
दरअसल, राखी लंबे समय बाद हाल ही में दुबई से लौटी हैं. मुंबई आकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने सलमान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.
राखी ने कहा- ये बहुत दुख की बात है. मैं बस यही हाथ जोड़कर बोलूंगी सलमान भाई को कि वो अपनी बालकनी में आकर कभी ना खड़े हों.
ईद पर त्योहार में आते हैं ना? अब सबको पता है कि हर ईद पर सलमान खान बालकनी में आते हैं. तो मैं कहूंगी भाई बालकनी में ना आओ, क्योंकि वहीं निशाना लगाया गया ना.
राखी आगे बोलीं- मैं बहुत रोई हूं, जब पता चला तो. मुझे लगता है हमारे देश में कोहिनूर से ज्यादा सलमान खान जरूरी हैं. वो हमारे लेजेंड हैं.
बता दें कि जब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चली थीं, तब भी राखी ने वीडियो शेयर करके हमलावरों से रिक्वेस्ट की थी कि वो एक्टर को नुकसान ना पहुंचाएं.
सलमान खान के घर पर हुए हमले के बाद एक्टर की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच एक-एक करके आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.