15 Jan 2023 Source - Instagram

शादी के बाद हिजाब पहने दिखीं राखी सावंत, आदिल के प्यार में बनीं फातिमा!

राखी ने पहना हिजाब

राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो हिजाब पहने दिख रही हैं.

राखी ने हिजाब तो पहना ही है, साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है.

राखी ने वीडियो में हिजाब, आदिल के साथ के फुटेज और अपनी कई फोटोज को मर्ज किया है.

राखी ने वीडियो में बैकग्राउंड साउंड लगाया है. जो बेहद दर्दभरा है.

जैसे वीडियो के जरिए वो कहना चाह रही हैं कि मैं भी इंसान हूं, मुझे भी दर्द होता है. 

राखी ने आदिल से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया है. 

राखी सावंत से बदलकर उन्होंने अपना नाम फातिमा आदिल दुर्रानी रख लिया है. 

लेकिन बावजूद इसके उनके प्यार को मंजिल मिलती दिखाई नहीं दे रही है. 

आदिल ने अभी तक उनसे किए इस निकाह को एक्सेप्ट नहीं किया है.