27 APR 2025
Credit: Instagram
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत से राखी सावंत काफी आहत हैं. इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए.
अब राखी ने बुर्का पहनकर एक वीडियो शेयर किया है और लोगों से गुजारिश की है कि वो पहलगाम जाएं. साथ ही हिंदू-मुस्लिम के बीच की जंग को बंद करें.
राखी ने वीडियो में कहा- हम सब एक हैं. हमारे हिंदुस्तान से किसी मुसलमान को कोई नहीं निकाल सकता, जितना भारत हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का भी है.
हिंदू-मुसलमान मत करो. बच्चा मत बनो, बड़े बनो. खुदा पर रहम करो. सोचो, खुदा को कितना दर्द हो रहा होगा कि उसने हमें बनाया और हम आपस में लड़-झगड़ रहे हैं. क्यों लड़ाई कर रहे हो? और क्या चाहिए तुम्हें?
राखी ने साथ ही सभी नागरिकों से कश्मीर टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील भी की और वादा किया कि वो अपनी अगली छुट्टियों में कश्मीर घूमने जाएंगी.
राखी ने कहा- मेरा अगला वेकेशन मैं कश्मीर में ही मनाऊंगी. हम सबका फर्ज बनता है कि हम कश्मीर जाएं. कश्मीर हमारा है और कश्मीर के लोग हमारे भाई-बहन हैं.
वो हमारा पर्यटन स्थल है. छुट्टियां मनाने हम सब वहीं जाएंगे. कसम खा लो, इंडिया के बाहर नहीं जाएंगे. मैं तो कश्मीर जाऊंगी, क्या आप मेरा साथ देंगे?
राखी ने आगे कहा- उन सबने अपनी जान देकर हमें बचाया है. जैसे हमारे जवान अपनी जान देकर देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही कश्मीरियों ने भी अपनी जान देकर हमें बचाया है.
भाईयों, डरो मत. हम सब कश्मीर जाएंगे. मैं भी आपके साथ चलूंगी. कौन-कौन मेरे साथ आएगा? मैं आप सबके साथ कश्मीर चलूंगी. पूरा बॉलीवुड भी आपके साथ कश्मीर चलेगा.
बता दें, राखी ने कुछ वक्त पहले ही आदिल दुर्रानी से निकाह करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कराया था और फातिमा बनी थीं. वो उमराह भी करने भी जा चुकी हैं.